मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में फैले वंशवाद के खिलाफ बॉलीवुड हस्तियां मुखर हो रही हैं। इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म में संगीत देने वाले मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने भी बॉलीवुड की एक गैंग खिलाफ हमला बोला है। एआर रहमान का कहना है कि फिल्मी दुनिया में एक गिरोह है जो उनके खिलाफ काम कर रहा है। जिस वजह से उन्हें काम मिलने में काफी परेशानी आ रही है। 

ऑस्कर अवॉर्ड विनर एआर रहमान ने रेडियो मिर्ची से बातचीत के दौरान बताया कि ' मैं कभी भी अच्छी फिल्मों को करने से नहीं चूकता। लेकिन मुझे लगता है कि बॉलीवुड में एक गैंग है जो मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैला रही है। रहमान ने कहा कि दर्शकों को हमेशा मुझसे कुछ बेहतर करने की उम्मीद रहती है। लेकिन लोगों का एक ऐसा गिरोह जो ऐसा होने से रोक रहा है। रहमान ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि यह ठीक है क्योंकि मैं किस्मत में विश्वास रखता हूं । मुझे विश्वास है कि जो कुछ भी आता है, वो भगवान से आता है। 

मुकेश छाबड़ा को लोगों ने मेरे खिलाफ भड़काया 
दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के बारे में बात करते हुए एआर रहमान ने बताया कि मुकेश छाबड़ा जब मेरे पास आए तब मैंने दो दिनों में ही उन्हें चार गाने दे दिए।रहमान के मुताबिक मुकेश छाबड़ा ने उन्हें बताया कि फिल्म के संगीत के लिए रहमान को अप्रोच करने से पहले कई लोगों ने उन्हें रहमान के खिलाफ भड़काया था। रहमान ने कहा कि मुकेश छाबड़ा को कई लोगों ने कहा कि वे रहमान के पास ना जाएं। रहमान ने कहा कि वे कई दिनों से इसी उधेड़बुन में थे कि आखिर उनके पास फिल्में क्यों नहीं आ रही है। रहमान ने रेडियो मिर्ची को बताया कि अब मुझे पता चला कि मेरे पास फिल्में क्यों नहीं आ रही है। एक पूरी गैंग है जो मेरे खिलाफ काम कर रही है। वो भी बिना यह जाने कि वो मेरा कितना नुकसान कर रहे हैं। 

एआर रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के गानों को संगीतबद्ध किया है। रहमान द्वारा संगीतबद्ध किए गाने दर्शकों को खूब भा रहे हैं। बता दें कि रहमान ने गुरु, जब तक है जान, स्लमडॉग मिलिनेयर जैसी म्यूज़िकल सुपरहिट फिल्मों को संगीतबद्ध किया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में रहमान के पास काम आने काम आने कम हो चुके हैं। रहमान ने इसकी सबसे बड़ी वजह बॉलीवुड की एक गैंग को बताया है जो उनके खिलाफ काम कर रही है।