वेनेजुएला। वेनेजुएला के पश्चिमी राज्य ताचीरा की राजधानी सैन क्रिस्टोबाल में बुधवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। परामिलो एयरपोर्ट पर पाइपर पीए-31टी1 चेयेन मॉडल का एक छोटा निजी विमान उड़ान भरते समय क्रैश होकर आग का गोला बन गया। इस हादसे में पायलट और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:ओंकारेश्वर में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस होटल में घुसी, 12 से ज्यादा घायल
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह विमान सोमवार सुबह सैन क्रिस्टोबाल एयरफील्ड से टेक-ऑफ कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान ने रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ना शुरू किया लेकिन अचानक नियंत्रण खो बैठा और जमीन पर जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई और कुछ ही सेकंड में पूरा मलबा जलकर खाक हो गया। विमान हादसे के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। एविएशन फायरफाइटर्स और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। राहत दलों ने जलते मलबे से दोनों शवों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें:एडिलेड में 17 साल बाद हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा
प्रारंभिक जांच में एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि हादसे की वजह तकनीकी खराबी प्रतीत हो रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विमान के इंजन में गड़बड़ी के चलते वह पूरी तरह टेक-ऑफ नहीं कर पाया। हादसे के वक्त मौसम सामान्य था इसलिए यह संभावना कम है कि दुर्घटना किसी मानवीय गलती की वजह से हुई हो। वेनजुएला की नागरिक उड्डयन एजेंसी ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच दल ने विमान का ब्लैक बॉक्स और तकनीकी उपकरण जब्त कर लिए हैं। इसके जरिए हादसे की सटीक वजह का पता लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:दिल्ली के रोहिणी में बड़ा एनकाउंटर, बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हुए ढेर
इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। परामिलो एयरपोर्ट पर सुरक्षा और तकनीकी जांच प्रक्रियाओं को लेकर अब कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले डेढ़ साल में दुनिया भर में छोटे विमानों के क्रैश के बढ़ते मामलों के बीच वेनेजुएला की यह दुर्घटना फिर से एविएशन सेफ्टी पर चिंता बढ़ा रही है।