जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक अनोखी खबर सामने आई है जहां किसान बजरंग राम भगत ने अपनी बेटी के सपने को साकार करने के लिए सात महीनों की मेहनत की कमाई से एक स्कूटी खरीदी। खास बात यह रही कि उन्होंने स्कूटी की कीमत में से 40 हजार रुपये की रकम सिक्कों में अदा की। किसान की इस हरकत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

यह भी पढ़ें:वेनेजुएला में टेकऑफ करते ही क्रैश हुआ प्लेन, एविएशन विभाग ने जब्त किया ब्लैकबॉक्स

जशपुर के केसरापाठ गांव के रहने वाले बजरंग राम भगत गांव में अंडे और चने की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। वे बीते सात महीनों से 10 रुपए के सिक्के इकट्ठा कर रहे थे। जब पर्याप्त राशि जुड़ गई तो उन्होंने बेटी चंपा भगत के साथ जशपुर के एक टू-व्हीलर शोरूम पहुंचकर 98,700 रुपए की कीमत वाली होंडा एक्टिवा स्कूटी खरीदी। इसमें से उन्होंने बाकी रक्म तो नकद दी लेकिन 40,000 रुपए सिक्कों में अदा की। 

शोरूम मालिक आनंद गुप्ता के मुताबिक, सिक्कों की गिनती में लगभग तीन घंटे का समय लगा। सभी सिक्कों की जांच और गिनती के बाद भुगतान स्वीकार किया गया और उन्हें उनकी स्कूटी सौंप दी गई। त्योहार के मौके पर चल रही एक लकी ड्रॉ योजना के तहत परिवार को एक मिक्सर ग्राइंडर भी उपहार में मिला।

यह भी पढ़ें:ओंकारेश्वर में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस होटल में घुसी, 12 से ज्यादा घायल

चंपा भगत बी.कॉम की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि स्कूटी से परिवार के रोजमर्रा के काम और सामान लाने ले जाने में उन्हें काफी सुविधा होगी। उन्होंने पिता के समर्पण और मेहनत पर गर्व जताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक वाहन नहीं बल्कि ये उनके पिता के मेहनत की पहचान है।

बजरंग राम भगत का परिवार सरकार की कई योजनाओं से जुड़ा हुआ है। उनका घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना है। वहीं, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और महतारी वंदन योजना जैसी योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। परिवार के पास बिजली की सुविधा है जबकि पेयजल पास के बोरवेल से वे प्राप्त करते हैं। यह न सिर्फ एक किसान की मेहनत की मिसाल पेश करती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि सपने पूरे करने के लिए बड़े साधनों की नहीं बस दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें:एडिलेड में 17 साल बाद हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा