हैदराबाद। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक निशिकांत कामत अब इस दुनिया में नहीं रहे। निशिकांत कामत महज़ 50 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 



बॉलीवुड को एक और झटका लगा है। इस वर्ष दुनिया छोड़ कर जाने वाले फिल्मी सितारों में निशिकांत कामत का नाम भी शामिल हो गया है। कामत के जाने के बाद पूरा फिल्मी जगत शोक में डूब गया है। कामत के मित्र और फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्विटर पर कामत और अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा है कि ' मैं तुम्हें मिस करूंगा मेरे दोस्त।' 





बता दें कि निशिकांत कामत ने मदारी, रॉकी हैंडसम और दृश्यम जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। निशिकांत ने सबसे पहले 2008 में आई ' मुंबई मेरी जान ' का निर्देशन किया था।





निशिकांत कामत ने अजय देवगन और तब्बू की चर्चित फिल्म 'दृश्यम' डायरेक्ट की है। फिल्म 'दृश्यम' के एक्टर रहे अजय देवगन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- निशिकांत के साथ सिर्फ मेरी अच्छी बॉन्डिंग दृश्यम में ही नहीं थी बल्कि वह हमेशा मुझे याद रहेंगे। बहुत जल्दी उसने दुनिया को अलविदा कह दिया।