मध्यप्रदेश के इंदौर में बॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म निर्देशक व प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एकता पर एक वेब सीरीज में भारतीय सेना की छवि धूमिल करने, अश्लीलता फैलाने व धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' के दूसरे सीजन को लेकर एकता समेत तीन अन्य लोगों पर इंदौर के अन्नपूर्णा थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसके पहले उनके खिलाफ इस वेब सीरीज को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ नाम से मशहूर विकास पाठक ने भी एफआईआर दर्ज कराई थी।

एकता कपूर की हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज ट्रीपल एक्स का दूसरा सीजन लगातार विवादों में है। मशहूर प्रोड्यूसर के खिलाफ मुंबई के बाद अब मध्यप्रदेश के इंदौर में एफआईआर दर्ज की गई है। एकता पर आरोप है कि ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज के माध्यम से उन्होंने समाज में अश्लीलता फैलाई है और समुदाय विशेष के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वहीं उनपर भारतीय सेना के जवानों की छवि को धूमिल करने व राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान करने के भी आरोप लगे हैं। टेलीविजन क्वीन मानी जाने वाली एकता के साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज की गई है।

इस मामले पर इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस थाना प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि यह प्राथमिकी दो स्थानीय रहवासी वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक के शिकायत पर दर्ज की गई है। एकता के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात दर्ज की गई है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही उनके खिलाफ इस मामले को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ से मशहूर विकास पाठक ने मुंबई में एफआईआर करवाई थी।