मुंबई। बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की जद में आते जा रहे हैं। अब कैटरीना कैफ कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनकी सेहत ठीक है। वे डाक्टरों की सलाह पर क्वारंटाइन हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी बीमारी की जानकारी दी है। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव करने को कहा है, और अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।

 

 इससे पहले अक्षय कुमार, आलिय भट्ट, भूमि पेड़नेकर, आमिर खान, विक्की कौशल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वही अक्षय की फिल्म रामसेतू के 45 जूनियर कलाकार कोरोना संक्रमित आए हैं।  बालीवुड में कोरोना कहर बनकर सामने आ रहा है।

इस साल कैटरीना रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं। जिसमें कैटरीना के साथ अक्षय कुमार हैं। पहले लॉकडाउन फिर एक के बाद एक फिल्मी सितारों के कोरोना संक्रमित होने से फिल्म की रिलीज टलती जा रही है।    

और पढ़ें : अक्षय कुमार के बाद भूमि पेडनेकर भी कोरोना संक्रमित, उरी फेम विक्की कौशल की रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव

इससे पहले रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर समेत बड़ी संख्या में एक्टर्स कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं सैफअली खान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, कमल हासन समेत कई सुपर स्टार्स कोरोना वैक्सीन भी लगवा चुके हैं।

देशभर में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा है। देश में बीते 24 घंटों में करीब 97 हजार नए मरीज मिले हैं। 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सोमवार को 47,288 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं 26,252 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। अब तक इस लहर में 155 की मौत हो गई। कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 30.57 लाख तक पहुंच चुका है। फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4.51 लाख है। कई शहरों में मिनी कर्फ्यू तो कई जगह नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।