मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने न्यूज़ चैनल 'रिपब्लिक टीवी' के एडिटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी पर फ़िल्म बनाने की घोषणा की है। वर्मा ने खुद सोमवार (03 अगस्त) को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इस फ़िल्म का नाम 'अर्नब द न्यूज़ प्रॉस्टिट्यूट' होगा।



फ़िल्म में उन्होंने अर्नब गोस्वामी को पूरी तरह से एक्सपोज करने का दावा किया है। उन्होंने शाहरुख-सलमान को भी सलाह देते हुए कहा है कि अर्नब जैसे विलेन के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है। 





दरअसल, अर्नब गोस्वामी ने पिछले कुछ दिनों से सुशांत की मौत को लेकर बॉलीवुड स्टार्स के खिलाफ अपने चैनल पर मुहिम छेड़ रखी है। वह लगातार टीवी डिबेट्स में सुशांत की मौत के लिए महेश भट्ट, करन जौहर, संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा जैसे लोगों को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। रामगोपाल वर्मा ने आरोप लगाया है कि इस दौरान अर्नब कई बार बॉलीवुड को ऐसे दिखा रहे हैं, जैसे कोई अपराधी, रेपिस्ट, गैंगेस्टर या यौन शोषक हों।



इसी बात को लेकर मशहूर फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा  ने अर्नव को एक्सपोज करने के लिए उनके जीवन के ऊपर एक फ़िल्म बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'मेरी नई फ़िल्म का टाइटल है 'अर्णब द न्यूज़ प्रॉस्टिट्यूट'। गहन अध्ययन के बाद आख़िरकार मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि इसकी टैगलाइन 'द न्यूज़ पिंप' या 'द न्यूज़ प्रॉस्टीट्यूट' होनी चाहिए। हालांकि, दोनों का मतलब एक ही है, लेकिन 'द न्यूज़ प्रॉस्टीट्यूट' बेहतर लग रही है।



वर्मा ने अन्य बॉलीवुड स्टार्स से भी अर्नब के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 'मेरी आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, महेश भट्ट, शाहरुख खान, सलमान खान और दूसरे तमाम लोगों को यही सलाह है कि फ़िल्मों में सिर्फ़ हीरो बनाना और बनना ही काफ़ी नहीं है। अब ज़रूरी ये है कि अर्णब गोस्वामी जैसे लोगों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जाए।' 





वर्मा के इस एलान के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन्हें अर्नब जैसे लोगों को इग्नोर करने की सलाह दी है। कांग्रेस नेता सिंह ने वर्मा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा है कि  राम गोपाल जी आप इस आदमी के ऊपर अपना वक्त और पैसा क्यों बर्बाद कर रहे हैं। अर्नब को नजरअंदाज करना ही सबसे बेहतर विकल्प है।