मुंबई। मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपने जीवन पर आधारित एक बायोपिक बनाने का निर्णय लिया है। वह इस बायोपिक को एक फिल्म सीरीज का रूप देंगे जिसके तीन पार्ट होगें। इस सीरीज का प्रत्येक पार्ट दो-दो घंटे की होगी। सीरीज की कहानी का लेखन स्वयं राम गोपाल वर्मा करेंगे वहीं डायरेक्शन की जिम्मेदारी उन्होंने एक नए डायरेक्टर दोरासाई तेजा को सौंपी है।

राम गोपाल वर्मा ने अपनी इस बायोपिक का एलान सोशल मीडिया पर ट्वीट कर किया। इन ट्वीट्स में उन्होंने बताया है कि वे अपने जीवन पर आधारित एक बायोपिक बनाने जा रहे हैं जिसके तीन पार्ट होगे। सीरीज के तीनों पार्ट में उनके जीवन के हर पड़ाव का जिक्र होगा वहीं जीवन के प्रत्येक पड़ाव में क्या उतार चढाव आये और किन-किन समस्याओं का सामना उन्होंने किया, उनसे जुडी ऐसी हर एक बात को दर्शाया जायेगा। 

पहला पार्ट का नाम 'रामू' होगा 

सीरीज के पहले पार्ट में उनकी कहानी उस समय की होगी जब वह 20 वर्ष के थे। फर्स्ट पार्ट में उनके कॉलेज के दिनों में उनकी लडाई और अफेयर को दिखाया जायेगा जो मासूमियत से भरा होगा। सीरीज के सेकंड पार्ट का नाम 'राम गोपाल वर्मा' रखा है। फिल्म में उनकी जिंदगी की स्टोरी मुंबई में लड़कियों,गैंगस्टर तथा अमिताभ बच्चन के साथ होगी। वहीं थर्ड पार्ट का नाम उन्होंने 'आरजीबी- द इंटेलिजेंट इडियट' दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि तीसरे पार्ट में वह अपना रोल स्वयं ही निभाएंगे। जिसमें रामगोपाल अपनी जिंदगी की हार, भगवान, काम तथा समाज के बारे में अपने विचार दिखाएंगे। रामगोपाल ने कहा कि यह मूवी सीरीज विवादों से भरी रहेगी। वर्मा के एलान के बाद से ही दर्शक इस फिल्म के इंतजार में हैं।

Click: अर्नव गोस्वामी पर फ़िल्म बनाएंगे रामगोपाल वर्मा

बता दें कि फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा अबतक अपनी कई फिल्मों को लेकर विवादों में रहे हैं। इसके अलावा उनकी कई फिल्मों को न्यायलय द्वारा प्रतिबंधित भी किया गया है। रामगोपाल वर्मा बॉलीवुड में रोमांचक और हिंसा प्रधान फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में दर्जनों सफल फिल्में बनाई है। इनमें सरकार, रंगीला, दौड, रक्तचरित्र, मस्त, सत्या आदि प्रमुख फिल्में हैं।