मुंबई। बॉलीबुड़ के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान जल्द अपनी बायोग्राफी लिखने जा रहे हैं। सैफ अपनी इस किताब में, अपने जीवन में आए उतार चढ़ाव, परिवार, कामयाबी और विफलता, अपनी प्रेरणाओं और फिल्मों के बारे में लिखेंगे। उनकी यह बायोग्राफी वर्ष 2021 में आयेगी।

इस बात की जानकारी खुद सैफ अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में दी है। सैफ अली खान ने बताया कि उनकी यह ऑटोबायोग्राफी अगले साल तक रिलीज हो जाएगी। इस बायोग्राफी को हार्पर-कॉलिन्स पब्लिश करेगा।  अभिनेता सैफ अली खान पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में अभिनय कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोडी वहीं उन्होने कई ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया जिसके लिये उन्हें अनेकों अवॉर्ड भी मिले।

सैफ ने 1992 में आयी यश चोपड़ा की फिल्म परम्परा से फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी जो बाक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं  दिखा पायी थी आपको बता दे  अभिनेता सैफ का जन्म वर्ष 1970 में दिल्ली में हुआ था । उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी  एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी एवं माँ शर्मिला टैगोर हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। उनके पूर्वज हरियाणा की पटौदी रियासत के नवाब थे।

सैफ ने बॉलीवुड मे कई तरह के किरदार निभाये जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। सैफ की कुछ बेहतरीन फिल्मे उनके निभाये किरदार को दर्शकों पर गहरी छाप छोडी। जिसमें  ’’दिल चाहता है, ओमकारा,रेश ,टशन,कल हो न हो,लव आजकल,बुलट राजा, एजेंट बिनोद’’ जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं।

सैफ को फिल्मों मे उनके योगदान के लिए साल 2010 मे पद्म श्री अबार्ड से भी नवाजा गया। आपको बता दें सैफ ने 1992 में सैफ ने अमृता सिंह से शादी की थी। सैफ और अमृता में बारह वर्ष का अंतर था, सैफ के दो बच्चे इब्राहिम और सारा अली खान पहली शादी के हैं। 2004 अमृता से तलाक हो गया 2012 में सैफ ने अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की ।