बॉलीवुड दीवा शिल्पा शेट्टी समेत उनकी पूरी फैमिली कोरोना संक्रमित हो गई है। सबसे पहले शिल्पा के सास-ससुर कोरोना संक्रमित हो गए थे। उसके बाद उनकी एक साल की बेटी समिशा और बेटा वियान कोरोना की चपेट में आ गए। फिर शिल्पा ओर राज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ शिल्पा के घर के दो स्टाफ मेंबर्स भी संक्रमित मिले हैं। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट करके दी है। उन्होंने बताया है कि बीते 10 दिनों से वे और उनकी फैमिली किस तरह की परेशानियों का सामना कर रही थीं। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती शेयर की है। 10 दिनों की डिटेल पोस्ट करते हुए उन्होंने कोरोना को करीब से देखा और उनकी मानसिकता को महसूस किया जो कोरोना से जूझ रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है उनके सास ससुर कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी कोविड-19 पॉजिटव होने के बाद शिलपा की बेटी समिशा, वियान और शिल्पा की मां और राज भी इसकी चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि वे सब घर पर ही अपने कमरों में आइसोलेट हो गए थे। और सभी ऑफिशियल गाइडलाइंस और डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रहे थे। डाक्टर की सलाह के अनुसार वे घर पर ही इलाज ले रहे थे। शिल्पा ने बताया है कि अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
सोशल मीडिया पर शिल्पा ने अपील की है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहने, सैनेटाइजर का उपयोग करें खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मदद करे। उन्होंने कहा है कि आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव हो या निगेटिव सभी गाइडलाइन्स का पालन जरूर करें। अपने दिल और दिमाग को पॉजिटिव बनाए रखें।