बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक चौंकाने वाला दावा किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में कहा कि उत्तराखंड में उनके लिए एक मंदिर बनाया गया है और अब उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण भारत में भी उनके सम्मान में एक मंदिर बनाया जाएगा। सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने यह दावा किया।
उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में एक 'उर्वशी मंदिर' है। उर्वशी द्वारा किए गए इस आकस्मिक रहस्योद्घाटन से सिद्धार्थ कन्नन भी काफी हैरान थे और उन्होंने एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि तीन बार उनसे पुष्टि करने का प्रयास किया कि क्या वह सीरियस हैं? और हर बार उन्होंने अपने आप में कहा, "हां, उर्वशी मंदिर वहां पे है"।
यह भी पढे़ं: सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए किसी ने नहीं उकसाया, CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
उर्वशी रौतेला ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा, 'उत्तराखंड में मेरे नाम पर उर्वशी नाम का एक मंदिर पहले से ही मौजूद है। जब आप बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने जाते हैं, तो उसके ठीक बगल में एक मंदिर होता है, जिसका नाम उर्वशी है। और यह मुझे समर्पित है। मेरी बस यही इच्छा है कि जैसे करीब डेढ़ साल के अंतराल में मैंने मेगा स्टार चिरंजीवी के साथ डेब्यू किया। फिर मैंने पवन कल्याण गारू के साथ काम किया। फिर मैंने बाला बाबू के साथ काम किया। अब मेरी बस यही इच्छा है कि साउथ में भी मेरे फैन्स के लिए ऐसा ही कुछ होना चाहिए।'
इसके बाद सिद्धार्थ ने उनसे पूछा कि क्या लोग उनसे आशीर्वाद मांगते हैं, तो उर्वशी ने कहा कि लोग मंदिर में प्रार्थना ही करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी उनसे प्रार्थना करते हैं और उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं। उर्वशी ने कहा कि वे उन्हें 'दमदमा माई' कहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद को भगवान मानती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह हर लड़की को भगवान का रूप मानती हैं। उन्होंने कहा, 'कोई भी लड़की देवी हो सकती है।'