सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए किसी ने नहीं उकसाया, CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
पहली नजर में यह मामला सुसाइड का ही लगा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया। अब CBI ने भी इसे सामान्य आत्महत्या का मामला बताया है।

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनकी मौत ने न सिर्फ उनके फैंस को सदमे में डाला, बल्कि पूरे देश में एक लंबी बहस को भी जन्म दे दिया। पहली नजर में यह मामला सुसाइड का ही लगा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया। अब CBI ने भी इसे सामान्य आत्महत्या का मामला बताया है।
CBI की आखिरी यानी क्लोजर रिपोर्ट में मौत की असल वजह सुसाइड ही बताई गई है। इस केस में CBI ने 6 अगस्त 2020 को FIR दर्ज की थी, अब 4 साल 6 महीने 15 दिन बाद CBI ने फाइनल क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है, जिसमें जांच एजेंसी ने कहा है कि आत्महत्या के लिए सुशांत को उकसाने का कोई सबूत नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर कैश की तस्वीरें सामने आईं, 500 रुपए के नोटों से भरी अधजली बोरियां दिखी
CBI इस घटना से जुड़े दो मामलों की जांच की। एक शिकायत सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने की थी। इसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत, जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और पैसों के हेरफेर के आरोप लगाए गए थे। दूसरी शिकायत अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने की थी जिसमें उन्होंने सुशांत के परिवार पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया। वे अपने कमरे में पंखे से लटके हुए थे। उस वक्त उनकी उम्र महज 34 साल थी। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यही कहा गया कि उनकी मौत दम घुटने से हुई। शुरुआत में यह एक साधारण केस लग रहा था, लेकिन जल्द ही यह केस देश की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गया।
सीबीआई ने अगस्त 2020 में जांच शुरू की। रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सुशांत के स्टाफ और करीबी दोस्तों से पूछताछ हुई। इस दौरान ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल भी सामने आया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में रिया और शौविक को 8 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पैसे के लेन-देन की जांच की। लेकिन इन सबके बावजूद सुशांत की मौत का रहस्य नहीं सुलझा। सीबीआई ने एम्स के फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स से मदद ली। एम्स की टीम ने अपनी रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में गला घोंटने या किसी साजिश के दावों को खारिज किया गया।
सीबीआई की जांच चार साल से ज्यादा चली। इस दौरान कई सवाल उठे, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। 22 मार्च, 2025 तक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने इस केस में अपनी क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत में दाखिल कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर लगे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में दोषी नहीं पाया। सीबीआई की आखिरी रिपोर्ट में सुशांत की मौत की असल वजह सुसाइड ही बताया गया है।