भोपाल। बारिश की वजह से खराब हुई फसलों की मार झेल रहे किसानों से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ने एलान किया है कि आगामी 6 सितंबर 2020 को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा की 4500 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जायेगी। खातेगांव मंडी में कोई मंच नहीं था तो शिवराज सिंह ने टेबल पर खड़े हो कर भाषण दिया। किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार प्रदेश के किसानों को हर कठिनाई से बाहर निकाल कर रहेगी।फसल बीमा की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन की फसल खराब होने से किसान परेशान हैं। एक हफ्ते पहले तक प्रदेश में ऐसे हालात नहीं थे। 3-4 दिन में इस तरह की खबरें आना शुरू हुईं हैं। उन्होंने कहा है कि ‘ऐसी परिस्थिति में मैं आराम से बैठ नहीं सकता, किसान संकट में हो और शिवराज सिंह चौहान बैठ जाए ऐसा हो नहीं सकता।‘ मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। इस संकट की घड़ी में हम किसानों की पूरी सहायता करेंगे।’





मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार हर कदम पर किसानों के साथ है। सरकार किसानों की हर कठिनाई दूर करने की कोशिश करेगी। उन्होने कहा कि ‘किसान संकट में हो, तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता हूं। फसल बीमा की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है,’। ताकि किसान को इसका लाभ मिले। वहीं किसानों को राहत देने के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करन की बात भी कही।