चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी रविवार (4 अक्टूबर) से पंजाब में विशाल ट्रैक्टर रैली की शुरुआत करने जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित विवादास्पद कृषि विधेयकों के खिलाफ व किसानों के समर्थन में आयोजित राहुल के इस रैली में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि राहुल के इस ट्रैक्टर रैली में पांच हजार से ज्यादा ट्रैक्टर सड़कों पर कृषि विधेयकों के खिलाफ उतरेंगे।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में होने जा रहे इस मेगा शो के दौरान कांग्रेस को किसानों का भरपूर सहयोग व समर्थन मिलने की उम्मीद है। तीन दिनों तक चलने वाला यब कार्यक्रम हरियाणा के रास्ते दिल्ली में जाकर समाप्त होगी। राहुल के इस रैली को लेकर पंजाब सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके लिए प्रदेशभर में 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है। 

इस रैली में 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी। पार्टी ने बताया है कि प्रत्येक दिन रैली की शुरुआत दिन के 11 बजे होगी वहीं शाम पांच बजे इसका समापन होगा। राहुल के साथ इस दौरान पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई अन्य दिग्गज कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे।

और पढ़ें: Hathras case: राहुल गांधी ने किया हाथरस जाने का एलान, कहा, दुनिया की कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती

क्या है पूरा प्लान ?

ट्रैक्टर रैली के तीन दिनों के कार्यक्रमों को देखा जाए तो 4 अक्टूबर को निहाल सिंह वाला के बदनी कलां में सुबह 11 बजे बैठक के बाद रोड शो की शुरुआत होगी। इसके बाद चकर, लखा और माणुके होते हुए रायकोट में एक जनसभा के साथ इसका समापन होगा। रोड शो के अगले दिन यानी कि 5 अक्टूबर को संगरूर में जनसभा से समारोह की शुरुआत के बाद पटियाला के समाना के अनाज मंडी में जनसभा के साथ इसकी समापन होगी। इसके अगले दिन कांग्रेस की यब मेगा रोड शो पिहोवा सीमा से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी।

गौरतबल है कि पंजाब में केंद्र की विवादास्पद कृषि विधेयकों के खिलाफ बवाल मचा हुआ है वहीं प्रदेश के किसान काफी आक्रोशित हैं। इस कानून के विरोध में पंजाब के 31 किसान संगठन सड़कों पर हैं। ऐसे में कांग्रेस का यह मेगा रोड शो में भारी संख्या में लोगों के जुड़ने की संभावना है। बता दें कि इसके पहले 2 अक्टूबर से इस रैली को शुरू होना था पर इसे बदलकर बाद में 2 दिन आगे बढ़ा दिया गया।