किसान विरोधी शिवराज सरकार के खिलाफ देवास में अन्नदाताओं ने मोर्चा खोल दिया है। मंदसौर गोली कांड की तीसरी बरसी पर किसानों में भी आक्रोश है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने देवास में किसानों के चक्काजाम की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश का किसान शिवराज सरकार की नीतियों से त्रस्त हो गया है, आज देवास में किसान सड़क पर उतर गए हैं, चक्काजाम लगा है, लेकिन शासन-प्रशासन को कोई चिंता नहीं..!’ शिवराज जी, आज 6 जून है मंदसौर का इतिहास मत दोहराओ..।'





 



आपको बता दें कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने 6 जून 2017 में मंदसौर में हुए गोली कांड को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि आज वही समय है, वो काला दिन जब किसानों पर गोलियां चलाकर हत्या की गई थी। एक बार फिर बीजेपी सरकार है, वही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं और किसानों की वेदना भी वही है।