मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द दाल की पैदावार करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने मूंग और उड़द की दाल एमएसपी पर खरीदी करने की योजना बनाई है। इसके लिए 4 जून से पंजीयन शुरू भी हो गया है। पंजीयन की आखिरी तारीख 15 जून तय की गई। किसान 15 जून तक उड़द व मूंग का पंजीयन कर सकेंगे।

दाल का उत्पादन तय लक्ष्य से अधिक होने की संभावना

राज्य में मूंग व उड़द दाल का उत्पादन तय लक्ष्य से ज़्यादा होने की संभावना है। कृषि मंत्री कमल पटेल के अनुसार 2020 में मूंग दाल का संभावित उत्पादन 5 लाख 76 हज़ार मीट्रिक टन होना है, तो वहीं प्रदेश में उड़द दाल का उत्पादन 40 हज़ार मीट्रिक टन होना है। जबकि इससे पहले मूंग व उड़द के उत्पादन का लक्ष्य क्रमशः 1 लाख 44 हज़ार मीट्रिक टन और 10 हज़ार मीट्रिक टन रखा गया है। जानकारों के अनुसार सरकार के मूंग और उड़द की एमएसपी पर खरीदी करने के निर्णय से उड़द और मूंग के उत्पादन को काफी सपोर्ट मिलेगा।