नई दिल्ली। क्या आपने कभी उपला (गाय का सूखा गोबर) खाया है? खाया तो दूर कभी खाने के बारे में सोचा भी है? अगर कोई आपको अनजाने में केक बताकर उपला खिला दे तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है गुस्सा होंगे या सिर पीटेंगे। कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब कारनामा एक ऑनलाइन यूजर से अमेजन ने किया, जिसके बाद यूजर का रिव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।





सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यूजर्स रिव्यू से ज्ञात होता है कि एक ग्राहक ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से उपला (Cow Dung Cake) आर्डर किया। हैरानी की बात यह है कि ग्राहक ने उपले का उपयोग धार्मिक कार्यों में न करके उन्हें खाने में इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं उपला खाने के बाद जब उसकी तबियत बिगड़ी तो उसने अमेजन के कस्टमर रिव्यू वाले कॉलम में कंपनी को खूब भला बुरा भी कहा।



 





 



ग्राहक ने लिखा, 'यह बेहद बुरा था जब मैंने इसे खाया। यह घास जैसा था और स्वाद में गंदे कींचड़ जैसा था। मुझे इसे खाने के बाद लूज मोशंस भी हुए। कृपया मैन्युफैक्चरिंग करते समय थोड़ा अधिक साफ-सफाई का ध्यान रखें। इसके अलावा, इस प्रोडक्ट के स्वाद और कुरकुरेपन (crunchiness) पर ध्यान दें।'



लोगों का कहना है कि ग्राहक ने काऊ डंग केक लिखा देखकर इसे असली केक समझ लिया होगा। वहीं कई लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रही है कि यह वाकई में सच है या मजाक। बहरहाल ग्राहक ने उसे खाया या नहीं इस बात की जानकारी तो वही दे सकते हैं। यहां, एक बात गौर करने वाली है कि अमेजन ने अपने इस प्रोडक्ट के साथ स्पष्ट शब्दों में बताया है कि, 'दैनिक हवन, पूजन और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए 100% शुद्ध और मूल गाय के गोबर के उपले।'