आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की जा रही है, जिसके तहत अब मरीजों को इलाज, अस्पताल, खर्च की सीमा और ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारी मोबाइल पर ही मिल सकेगी। इसके लिए ‘Ask Ayushman’ नामक एक नया चैटबॉट तैयार किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 अगस्त को प्रशासन अकादमी में लॉन्च करेंगे। यह चैटबॉट 24 घंटे उपलब्ध रहेगा और हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में काम करेगा।

इस तकनीकी पहल के साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 8 लाख बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। योजना के सीईओ डॉ. योगेश भरसट के अनुसार, इस चैटबॉट से मरीजों को अस्पतालों के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उन्हें घर बैठे जरूरी जानकारी मिल सकेगी। चैटबॉट व्हाट्सएप जैसे इंटरफेस पर कार्य करेगा और इसमें टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर भी शामिल होगा, जिससे श्रवण बाधित लोगों को मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: MSP पर मूंग खरीदी की अंतिम तारीख बढ़ाकर 25 अगस्त करे सरकार, दिग्विजय सिंह ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र

अब कार्डधारक यह जान सकेंगे कि उन्होंने अब तक कितना इलाज कराया है, उनकी शेष लिमिट कितनी है और अस्पताल कहां स्थित हैं। चैटबॉट गूगल मैप की मदद से नजदीकी अस्पताल का रास्ता भी दिखाएगा। इसके साथ ही एक डिजिटल वॉलेट की सुविधा भी दी जा रही है, जिसमें इलाज से संबंधित सभी लेनदेन की जानकारी दर्ज होगी।

इस कार्यक्रम के दौरान अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में अंगदान करने वाले 32 परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा और इस विषय पर आधारित एक फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा पीपीपी मॉडल पर चार नए मेडिकल कॉलेजों के लिए एमओयू पर भी हस्ताक्षर होंगे।