जाने माने ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ब्राइडल कलेक्शन के लिए दुनिया भर में फेमस हैं। उन्होंने साल 2021 का नया ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च कर दिया है। इस बार ड्रेसेस के साथ साथ उनकी मॉडल भी खास हैं। यह मॉडल हैं ड्रेस डिजाइनर मसाबा गुप्ता। मसाबा की खूबसूरती सब्यसाची की ड्रेसेज में गजब ढा रही है।
डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा सब्यासाची इस साल के कलेक्शन के लिए मॉडल बनी हैं। उनकी खूबसूरती ब्राइडल कलेक्शन को नया आयाम देने का काम कर रही है। इस कलेक्शन के जरिए साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिर्फ गोरी दुल्हन नहीं बल्की सांवाली सलोनी लड़की भी खूबसूरत दुल्हन लग सकती है।
इस ब्राइडल कलेक्शन में फ्लोरल प्रिंट्स, डार्क और ब्राइट कलर्स का यूज किया गया है। वहीं आउटफिट्स के साथ रीगल ज्वैलरी कैरी की है। ड्रेस के साथ-साथ एसेसरीज भी कमाल की है।
ब्राइड्स के लिए सब्यसाची ने खासतौर पर बैग्स डिजाइन किए हैं, जो देखने में बहुत एलिगेंट नजर आ रहा है।
गर्मी के हिसाब से इस कलेक्शन नें शोख चटख रंगों और फ्लोरल प्रिंट्स का उपयोग किया गया है।
लॉन्च होते ही सब्यसाची का वेडिंग कलेक्शन धमाल मचा रहा है। सोशल मीडिया पर इस कलेक्शन की खासी चर्चा हो रही है।
अपने नए कलेक्शन के लिए मसाबा को चुनने पर सब्यसाची का कहना है कि वे मसाबा को केवल एक डिजाइनर के रूप में नहीं देखते।
वे उन्हें एक मार्डन इंडिन महिला के रूप में देखते हैं। जो कि सशक्त और स्वतंत्र है। वे कहते हैं कि मसाबा उनके लिए एक यूथ आइकन हैं।