नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में इस समय भीषण आग लगी हुई है। इसे एप्पल जंगली आग का नाम दिया गया है। इस आग को बुझाने के लिए 1,300 अग्निशामक कर्मी लगे हुए हैं। तकरीबन 7,800 लोग इस आग की वजह अपना घर खाली करने के लिए मजबूर हुए हैं। आग के ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी इलाके में लगे होने के कारण अग्निशामक यंत्र आसानी से वहां पहुंच नहीं पा रहे हैं। हेलिकॉप्टरों को भी इस काम में लगाया गया है। यह आग 31 जुलाई को लगी थी।

सैन बर्नेंडो नेशनल फॉरेस्ट ने एक ट्वीट में कहा कि आग ने चेरी वैली में दो बड़ी लपटें पैदा की हैं। यह इलाका बेमाउंट शहर के पास स्थित है। अब तक यह आग 20,516 एकड़ में फैल चुकी है। बताया जा रहा है कि आग अधिक तापमान, कम आर्दता और सूखे हुए पेड़ पौधों की वजह से लगी है।

अमेरिकी फॉरेस्ट सर्विस ने कहा कि क्योंकि यह आग एक कठिन भौगोलिक इलाके में है इसलिए इसके पास जाना अग्निशामक कर्मियों के लिए खतरे से खाली नहीं है। फॉरेस्ट सर्विस की एक प्रवक्ता लीसा कॉक्स ने कहा, “हम अग्निशामक कर्मियों को खतरे में नहीं डालना चाहते। यह पहाड़ी इलाके में लगी हुई आग है।”