मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फिर एक बार गहरे सदमे में है। मेलबर्न में 17 साल के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की प्रैक्टिस के दौरान गर्दन पर बॉल लगने से मौत हो गई। यह हादसा बिल्कुल वैसा ही है जैसा साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिल ह्यूजेस के साथ हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार शाम मेलबर्न के वॉली ट्यू रिजर्व में घटी। बेन ऑस्टिन बुधवार को ईल्डन पार्क के खिलाफ टी20 मैच खेलने की तैयारी कर रहे थे। नेट प्रैक्टिस के दौरान साइडआर्म थ्रोअर से फेंकी गई गेंद उनके सिर और गर्दन के पास जा लगी। उस वक्त बेन ने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि चोट गंभीर हो गई।

यह भी पढ़ें:राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम समेत पांच पर आरोप तय, जल्द शुरू होगा ट्रायल

ग्राउंड पर मौजूद लोगों ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची टीम ने उन्हें शुरुआती इलाज दिया और फिर मोनाश मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। दो दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद गुरुवार सुबह बेन ने दम तोड़ दिया।

फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब (Ferntree Gully Cricket Club) ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए फेसबुक पर बयान जारी किया। उन्होंने लिखा,“हम बेन के जाने से पूरी तरह टूट गए हैं। यह हमारे पूरे क्रिकेट परिवार के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। हमारी संवेदनाएं उनके माता-पिता जेस और ट्रेसी, भाइयों कूपर और जैक, और उनके सभी दोस्तों के साथ हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि इस कठिन समय में परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”

यह भी पढ़ें:ICC रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे रोहित शर्मा, 38 की उम्र में रचा इतिहास

परिवार ने एम्बुलेंस सर्विस, पुलिस, और मोनाश चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टरों का आभार जताया जिन्होंने पूरी कोशिश की उन्हें बचाने की। बेन न सिर्फ एक अच्छे क्रिकेटर थे बल्कि उन्हें ऑसी रूल्स फुटबॉल का भी शौक था। वे फर्नट्री गली, मुलग्रेव, और ईल्डन पार्क क्रिकेट क्लब्स से जुड़े हुए थे। उनके कोच और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें एक खुशमिजाज, मेहनती और हमेशा मुस्कुराने वाला लड़का बताया।

फर्नट्री गली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्नी वॉल्टर्स ने कहा, “यह हमारे समुदाय के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। हम सभी क्लबों और खिलाड़ियों को हर तरह की मदद और सहयोग देंगे।” क्रिकेट विक्टोरिया के हेड निक कमिंस ने बताया कि बेन ने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन गेंद उनके गर्दन के हिस्से में लगी, ठीक वैसे ही जैसे फिल ह्यूजेस के साथ हुआ था।

यह भी पढ़ें:रीवा में बंदूक की नोक पर भाजपा नेता का अपहरण, युवती संग अश्लील वीडियो बनाकर मांगे एक करोड़

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने कहा,“आज का दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बेहद दुखद है। कभी-कभी खेल वो पल भी दिखा देता है जो दिल तोड़ देते हैं। अभी हमारी पूरी संवेदना बेन के परिवार और उनके क्लब के साथ है।” पूरे मेलबर्न में क्रिकेट क्लबों ने बेन को श्रद्धांजलि दी। वॉली ट्यू रिजर्व मैदान पर खिलाड़ियों ने अपने बैट जमीन पर रखकर "बैट्स आउट फॉर बेनी” का संदेश दिया। यह नजारा देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।

बेन की मौत ने एक बार फिर क्रिकेट में सेफ्टी गियर और गर्दन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिल ह्यूजेस की मौत के बाद भी इस विषय पर काफी चर्चा हुई थी लेकिन यह हादसा दिखाता है कि खतरा अब भी बरकरार है। 17 साल का यह खिलाड़ी मैदान पर अपने सपनों को पूरा करने निकला था, लेकिन किस्मत ने बीच रास्ते में रोक दिया। क्रिकेट परिवार आज फिर उसी दर्द से गुजर रहा है जो 11 साल पहले फिल ह्यूजेस के वक्त महसूस हुआ था।

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, बाइक सवार शूटर्स ने 14 राउंड फायर किए