रीवा में बंदूक की नोक पर भाजपा नेता का अपहरण, युवती संग अश्लील वीडियो बनाकर मांगे एक करोड़
रीवा जिले में भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी का बंदूक की नोक पर अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। नेता के बयान के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर गांव में भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी के अपहरण और फिर उनसे अश्लील वीडियो बनाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला उजागर हुआ है। घटना बीती रात की बताई जा रही है और अब यह मामला राज्य की राजनीति और अपराध जगत दोनों में चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, बाइक सवार शूटर्स ने 14 राउंड फायर किए
भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि कुछ लोग जमीन के सौदे की बात करने के बहाने उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने सौदे की बातचीत आगे बढ़ाने के नाम पर दिवाकर को अपनी कार में बैठाया। रास्ते में कार में कुछ और लोग भी शामिल हो गए। थोड़ी दूरी तय करने के बाद आरोपियों ने पिस्तौल की नोक पर दिवाकर का अपहरण कर लिया और उन्हें एक सुनसान इलाके में ले गए। वहां पहले से ही कुछ अन्य लोग मौजूद थे। इनमें एक युवती भी शामिल थी।
दिवाकर ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें बंदूक की नोक पर धमकाते हुए उस युवती के साथ उनका अश्लील वीडियो बनाया और फिर उनके सामने एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग रखी। दिवाकर के अनुसार, वे कई आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि उस दौरान तो उन्होंने पैसों की मांग मानने का नाटक किया। जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें यह कहकर छोड़ दिया कि वे बैंक से रकम निकालकर सौंप दें।
यह भी पढ़ें:ओडिशा पहुंचा तूफान मोन्था, समुद्र में उठ रहीं हैं ऊंची लहरें, 100kmph तक पहुंची हवा की रफ्तार
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद भाजपा नेता सीधे सेमरिया थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और संदिग्धों की तलाश में कई टीमों को रवाना किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक युवती समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और पुलिस अब उनमें से डेटा रिकवर करने की प्रक्रिया में जुट गई है। जांच टीम इस साजिश के पीछे कोई राजनीतिक रंजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी के पहलू से भी छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें:कटनी में दिनदहाड़े बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रीवा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं और सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों और जब्त मोबाइल डेटा की मदद से जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरे गिरोह का जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।




