नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा सात लाख के पार हो गया है। वहीं अब तक एक करोड़ 85 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने ये आंकड़े जारी किए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पिछले एक दिन में दुनिया भर में कोरोना के चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। अब तक एक करोड़ 10 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से हर 15 सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है।

कहां क्या हुआ

  • फिलीपीन्स में पिछले एक दिन में संक्रमण के 3,400 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में नौ और लोगों की मौत हुई है।
  • कोरोना वायरस संक्रमण से दक्षिण अफ्रीका में 24,000 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से 181 की जान चली गई है।
  • वायरस ने इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था को तबाही की कगार पर ला दिया है। देश की अर्थव्यवस्था पिछले दो दशक में पहली बार मंदी का शिकार हुई है। अप्रैल-जून तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर में भारी 5.3 प्रतिशत की कमी आई है।
  • यूक्रेन में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,271 मामले सामने आए हैं। मई के अंत में लॉकडाउन हटाने के बाद यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
  • जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से हर 15 सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है।
  • लैटिन अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सर्वाधिक हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक लैटिन अमेरिका में अब तक 206,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मारे गए लोगों का तीस प्रतिशत है।
  • चेक गणराज्य में जून के बाद कोरोना वायरस का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। देश में पिछले एक दिन में 290 मामले सामने आए हैं। इस मध्य यूरोपीय देश की आबादी लगभग एक करोड़ सात लाख है।