केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को मद्देनजर यह निर्णय लिया गया गया है। सीटेट की परीक्षा पहले 5 जुलाई को आयोजित होनी थी।



केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि परीक्षा की अगली तारीख अब परीक्षाओं के लिए परिस्थिति के अनुकूल होते ही तय की जाएगी।  सीबीएसई के निदेशक अनुराग त्रिपाठी ने सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि जुलाई में होने वाली सीटेट की परीक्षा का आयोजन अब तय समय पर नहीं हो सकेगा। सीटेट के तमाम उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए www.ctet.nic.in पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।