कराची। दुनियाभर में रविवार को दिवाली की धूम रही। भारत के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी धूमधाम से दिवाली मनाया गया। पाकिस्तान में रह रहे हिन्दू समुदाय के लोगों में इस अवसर पर काफी जोश और उत्साह देखा गया वहीं पाकिस्तान के प्रमुख शहर कराची में जमकर आतिशबाजी भी की गई।

कराची के स्वामी नारायण मंदिर को इस मौके पर खास तौर से सजाया गया था। यहां रंगीन लाइटों और रंगोली से खूब सजावट की गई थी। बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग यहां पहुंचे और दिए जलाए।

कोरोना महामारी के बीच दिवाली के इस खास मौके पर पाकिस्तान के कई अन्य शहरों में भी लोग आतिशबाजी करते और दिए जलाते देखे गए।

दिवाली के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पाकिस्तानी हिंदुओं को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सभी हिन्दू नागरिकों को हैप्पी दिवाली।' बता दें कि पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय के तकरीबन 75 लाख लोग रहते हैं।