कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा है कि 25 मई से घरेलू हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी.





नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसके लिए सभी एयरपोर्ट और विमान कंपनियों को तैयार रहने के लिए कहा है. उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की आवाजाही के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय जरूरी दिशा निर्देश अलग से जारी कर रहा है.



नागरिक उड्डयन मंत्री का यह एलान सभी विमान कंपनियों और उनके कर्मचारियों के लिए खासा राहत भरा है. लॉकडाउन की वजह से ये कंपनियां घाटे में चली गई थीं और कर्मचारियों की तनख्वाह में कटौती से लेकर उन्हें नौकरी से भी निकालने लगी थीं.



इससे पहले 10 मई को अंग्रेजी पत्रिका ऑउटलुक को दिए गए इंटरव्यू में हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि एक सप्ताह के भीतर घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हो सकती हैं.