America में Twitter पर सबसे बड़ा साइबर हमला, हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट हैक 



बुधवार को अमेरिका में कई हाई प्रोफाइल ट्विटर हैंडल हैक कर लिए गये। अमेरिकी नेता जो बिडन, टेसला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स जैसे दिग्गजों के अकाउंट से एक लिंक पोस्ट किया गया और बिटकॉइन मांगे गए। दावा किया गया कि लोगों को बिटकॉइन डबल करके वापस किए जाएंगे।



 बिल गेट्स के अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया कि हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया है। आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए, मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा।





टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के अकाउंट से पोस्ट किए गए ट्वीट में भी कहा गया कि अगले एक घंटे तक बिटकॉइन में भेजे गए पैसों को दोगुना करके वापस लौटाया जाएगा।पोस्ट किए जाने के कुछ ही मिनटों में ये ट्वीट डिलीट हो गए।





दुनिया के दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट हैक हो जाने के बाद ट्विटर ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह सावधान करने वाली घटना थी। इसकी जांच कर रही है।