इजरायल के दो बड़े दुश्मनों का खात्मा पिछले 24 घंटों में हो गया है। हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हज मोहसिन उर्फ फउद शुकर के बाद इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया का भी खात्मा कर दिया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने हानिया की मौत की पुष्टि की है।
IRGC ने एक बयान जारी कर कहा कि तेहरान में उसके आवास को निशाना बनाते हुए हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक बॉडी गार्ड की हत्या कर दी गई। हानिया की हत्या एक विस्फोट में हुई है। बुधवार तड़के हुए हमले की जांच की जा रही है। वहीं, इस मामले पर अब तक इजरायल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
फिलिस्तीन के संगठन हमास ने भी हानिया की मौत की पुष्टि की है। हमास की लीडरशिप मिलने के बाद हानिया ने दिसंबर 2019 में गाजा पट्टी छोड़ दी थी। इस्माइल हनिया की देखरेख में ही हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर 75 सालों का सबसे बर्बर हमला किया था।
इससे पहले हिजबुल्लाह टॉप कमांडर फुआद शुकर को इजरायल ने मार गिराया था। यानी 24 घंटे के भीतर इजरायल ने अपने दो बड़े दुश्मनों का खात्मा कर दिया है। इजराइल ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में एयर स्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हज मोहसिन उर्फ फउद शुकर को मार गिराया था।
इससे पहले शनिवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर पिछले करीब 10 महीने का सबसे बड़ा हमला किया था। उसने लेबनान से गोलन हाइट्स के फुटबॉल ग्राउंड पर रॉकेट दागे थे। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 30 लोग घायल हुए थे। इसी का बदला लेते हुए इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को मार गिराया।