पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का कोरोना टेस्ट किया गया. वे हाल ही में एक फिलेंथ्रोपिस्ट से मिले थे, जिन्हें बाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने यह जानकारी दी. 

जाने माने फिलेंथ्रोपिस्ट अब्दुल सत्तार के बेटे फैसल ईधी पिछले सप्ताह इमरान खान से मिले थे. वे इमरान खान को कोरोना वायरस रिलीफ फंड का एक चेक देने आए थे. बाद में ईधी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. 

21 अप्रैल को इमरान खान के पर्सनल डॉक्टर ने बताया कि यह दिखाने के लिए कि इमरान खान देश के एक जिम्मेदार नागरिक हैं, उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. 

उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे और उसी के अनुसार कदम उठाएंगे. फिलहाल इमरान खान अपनी सामान्य दिनचर्या में व्यस्त हैं और उन्होंने एक कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता भी की. 

वहीं फैसल ईधी के बेटे का कहना है कि उनके पिता की हालत सुधरती जा रही है और उन्हें किसी भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी. 

फिलहाल पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 9,800 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक देश में 209 लोग मारे जा चुके हैं. 21 अप्रैल को इमरान खान ने चेतावनी कि अगर रमजान के महीने में लोग प्रशासन का कहना नहीं मानते हैं तो मस्जिदों को जबरन बंद कर दिया जाएगा.