अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पूरा देश योग दिवस मना रहा है। देश और देश की सीमा की सुरक्षा करने वाले हमारे जवानों ने भी योग किया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने बर्फ के बीच योग किया। बर्फ की सफेद चादर के ऊपर लद्दाख में आईटीबीपी के जवानों ने जहां पर योग व प्राणायाम किया वहां का तापमान शून्य डिग्री से भी नीचे है। यहां जवानों ने 18 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर योग किया तो वहीं उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास वसुंधरा ग्लेशियर पर 14 हज़ार की फीट पर आईटीबीपी के जवानों ने योग किया।

सेना की अन्य टुकड़ियों ने भी किया योग

आईटीबीपी के जवानों के अलावा सेना की अन्य टुकड़ियों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। भारतीय सेना की जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री ने श्रीनगर के रंगरेथ में योग किया। जम्मू में सीआरपीएफ के जवानों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। गौरतलब है कि आज छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी।