दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी के पीआरओ की कोरोना से मौत हुई है। पिछले हफ्ते मस्जिद पीआरओ अमानतुल्ला में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद राजधानी स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मंगलवार देर रात इस बीमारी से उनकी मौत हो गयी। मस्जिद के इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने उनके मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

मस्जिद के पीआरओ अमानतुल्ला शाही इमाम के सबसे करीबी लोगों में से एक माने जाते थे। केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत देशभर में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर खोले गए थे। इसी क्रम में जामा मस्जिद को भी खोला गया था। अमानतुल्ला के मौत के बाद शाही इमाम ने जामा मस्जिद को दुबारा बंद करने के लिए लोगों से सुझाव मांगा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1366 नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण से राजधानी में अबतक कुल 905 लोगों कि मौत हुई है। इस वायरस से संक्रमित होने वालों कि संख्या 31,309 है वहीं 11,861 लोग इससे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं।