सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पिंजोरा क्षेत्र में 4 आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं। इनके पास से हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

आज जो चार आतंकी मारे गए हैं उनमें से दो आतंकियों के नाम उमर धोबी और रईस खान हैं। दोनों ए कैटेगरी के आतंकवादी थे और 2018 से घाटी में सक्रिय थे। उमर पिंजोरा का ही रहने वाला था। वह बटगुंड कापरेन में पुलिस जवानों पर फायरिंग की उस घटना में शामिल था, जिसमें 3 जवान शहीद हुए थे। उमर के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज थीं। आतंकी उमर सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल रहता था। राजस्थान से एक ट्रक ड्राइवर के अपहरण और हत्या के मामले में भी शामिल था। वहीं रईस खान वेहिल शोपियां का निवासी था। उसके खिलाफ 5 एफआईआर थीं। वह शोपियां में आर्मी कैंप और पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग और 3 लोगों की हत्या की घटनाओं में शामिल था। स्पेशल पुलिस अफसर खुशबू जन जिस आतंकी हमले में शहीद हुई थीं, उस हमले में भी रईस शामिल था।

आपको बता दें कि सुरक्षा बलों ने रविवार को शोपियां के ही रेबन गांव में 5 आतंकवादियों को मार गिराया था जिसमें पुलवामा और कुलगाम का हिज्बुल कमांडर फारुक अहमद भट उर्फ नाली भी मारा गया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने ने जानकारी दी है कि पिछले दो हफ्ते में सुरक्षा बलों ने 9 एनकाउंटर में 22 आतंकी मार गिराए हैं। जिनमें से 6 टॉप कमांडर थे। वहीं साल 2020 में अब तक 36 ऑपरेशन में 88 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। डीजीपी का कहना है कि कश्मीर इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर आतंकी ठिकानों में 150-250 आतंकी हो सकते हैं। जम्मू इलाके में 125-150 आतंकियों के होने की आशंका है।