महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए गणपति उत्सव को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुंबई के वडाला स्थित मशहूर गणेशोत्सव समिति ने यह फैसला लिया है। यह उत्सव गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जो गणेश चतुर्थी से लेकर अगले 10 दिनों तक मनाया जाता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को है।

लॉकडाउन और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों का असर इस बार के गणेश पूजा पर भी पड़ेगा। इस साल गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को पड़ रही है लेकिन देशभर के हालातों को देखते हुए साफ है कि उक्त दिनांक तक हालात सामान्य नहीं होंगे। ऐसे में मुंबई के वडाला स्थित मशहूर गणेशोत्सव समिति ने गणेश उत्सव को अगले साल के फरवरी महीने तक के लिए स्थगित कर दिया है। यह समिति पिछले 65 वर्षों से मुंबई में गणेश उत्सव का आयोजन कर रही है।

गणेशोत्सव समिति के ट्रस्टी मुकुंद कामत ने अपने एक बयान में बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर समिति ने इस आयोजन को माघ शुद्ध चतुर्थी तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला गोवा स्थित गोकर्ण प्रतागली मठ के महाराज विंध्यराज स्वामीजी महाराज के निर्देशानुसार लिया गया है। गणेशोत्सव समिति समिति मुंबई की सबसे मशहूर व अमीर समितियों में से एक है। 10 दिनों के इस उत्सव में यहां प्रतिदिन करीब पंद्रह हजार श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा-आराधना करने के लिए आते हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देशभर में सबसे ज्यादा है। अबतक सूबे में 52 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहीं इस महामारी से तकरीबन 17 सौ लोगों ने अपनी जानें गंवाई है।