अर्णब से दो घंटे चली पूछताछ, कहा अदालत में लड़ाई जारी रहेगी

रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी से बुधवार को उन पर दायर दो मुकदमों पर महाराष्‍ट्र पुलिस ने करीब दो घंटें पूछताछ की। अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक मीडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी एस. सुंदरम मुंबई के एनएम जोशी पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। पहले पुलिस ने सुंदरम से पूछताछ की। उसके बाद अर्नब गोस्वामी और मुंबई पुलिस के बीच सवाल-जवाब का दौर चला। थाने से लौटते समय अर्णब ने कहा कि मैंने मुंबई पुलिस के सामने तथ्य रखे हैं। पुलिस ने मुझसे कहा कि वह मुझे पूछताछ के लिए फिर बुला सकती है। जब अर्णब गोस्वामी से उनके अगले कदम के बारे में पूछा गया तब गोस्वामी ने कहा कि ' हम आदालत में लड़ेंगे।'

गौरतलब है कि अर्णब गोस्वामी के खिलाफ मुंबई और नागपुर में दो मामले दर्ज हैं। अर्णब गोस्वामी पर अपने शो के दौरान अभद्र टिप्पणी करने और अपने टीवी शो के दौरान सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश के आरोप हैं। अर्णब गोस्‍वामी ने कोर्ट से पूछताछ में राहत देने की अपील की थी मगर बॉम्बे हाई कोर्ट ने गोस्वामी को पुलिस से पूछताछ की किसी भी प्रकार की छूट देने से इंकार करते हुए बुधवार को एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में हाज़िर होने को कहा था। हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तारी से छूट दे दी थी। इस मामले की अगली सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में 12 जून को होनी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस स्‍टेशन में पूछताछ के बाद अर्णब गोस्वामी ने इस पूरे घटनाक्रम और उनके खिलाफ दायर मुकदमे को एक राजनीतिक साजिश बताया। गोस्वामी ने कहा कि सच्चाई मेरे साथ है। हम जीतेंगे।