नई दिल्ली। लंबे समय से बीमार उत्तर कोरिया के क्रूर कहे जानेवाले तानाशाह किम जोंग उन का स्वास्थ्य एक बार फिर चर्चा में है। दक्षिण कोरिया के दिवंगत राष्ट्रपति किम-दा-जंग के पूर्व सहयोगी और पूर्व खुफिया अधिकारी चांग सॉन्ग मिन ने दावा किया है कि उत्तर कोरियाई तानाशाह कोमा में हैं और फिलहाल देश की कमान उनकी बहन किम यो जोंग संभालेंगी। वहीं कोरिया में काफी वक्त बिता चुके एक पत्रकार ने यहां तक दावा किया है कि उनकी मौत हो गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम-दा-जंग ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उत्तर कोरिया के कोई भी तानाशाह अपने किसी भी अधिकार को किसी दूसरे व्यक्ति को तब तक नहीं सौंपेगा, जब तक उसकी तबियत बेहद खराब न हो या फिर उसका तख्तापलट ना कर दिया गया हो। दक्षिण कोरियाई अखबार द कोरिया हेराल्ड ने अपने एक रिपोर्ट में चांग के हवाले से लिखा है कि 'मुझे लगता है कि वह कोमा में है लेकिन अभी तक उसकी मौत नहीं हुई है।' उन्होंने बताया है कि यह जानकारी उन्हें एक चीनी सूत्र के हवाले से मिली है।

CLICK : उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन का ब्रेन डेड

किम जोंग के कोमा में जाने की खबर आने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया के कमान अब उनकी छोटी बहन किम यो जोंग संभालेंगी। अगर ऐसा होता है तो वह दुनिया की पहली महिला तानाशाह होंगी। बता दें कि किम जोंग ने हाल ही में अपनी बहन को प्रोमोशन दिया था जिसके बाद वह उत्तर कोरिया में दूसरी सबसे ताकतवर इंसान हो गई थी। बताया जाता है कि वह क्रूरता के मामले में अपने भाई किम जोंग से भी आगे हैं। हालांकि उनकी ताजपोशी के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। 

कई महीनों से नहीं दिखे किम जोंग

उत्तर कोरियाई तानाशाह कई महीनों से नहीं देखे गए हैं। किम जोंग उन को आखिरी बार 2 मई को एक उर्वरक कारखाने के उद्घाटन कार्यक्रम में देखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 11 अप्रैल को आखिरी बार पार्टी बैठक की अध्यक्षता की थी। ऐसे में काफी समय से उनके स्वास्थ्य को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच कोरिया में काफी समय बिता चुके पत्रकार रॉय कैली ने उनकी मौत होने की संभावना जताई है। कैली ने कहा है कि, 'कोरिया में इस हद तक गोपनीयता रखी जाती है कि वहां रहने वालों को भी नहीं पता होता कि देश में क्या हो रहा है। मुझे सच में ऐसा लगता है कि उनकी मौत हो चुकी है लेकिन उस देश के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।'