चीन की सेना ने कहा कि 15 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प पूरी तरह से एलएसी के चीनी क्षेत्र में हुई थी. चीन की सेना ने इस झड़प की पूरी जिम्मेदारी भारतीय सैनिकों पर डालते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने एलएसी का उल्लंघन किया और पहले चीनी सैनिकों पर हमला किया. चीन ने इस झड़प को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. हालांकि, चीन ने अभी तक अपने हताहत सैनिकों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. इस झड़प में बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. वहीं चीन ने एक बार फिर से गलवान घाटी पर अपना दावा दोहराया है.

Clickभारत-चीन की सैन्य टुकड़ियों ने लिया विक्ट्री डे परेड में हिस्सा 

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “जो बात चौंकाने वाली है वो यह कि 15 जून की शाम को भारतीय सैनिकों ने 6 जून को बनी सहमति का उल्लंघन किया. भारतीय सैनिकों ने एलएसी का उल्लंघन किया और चीनी सैनिकों को उकसाया.”

प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारतीय सैनिकों ने अचानक से चीनी सैनिकों पर हमला किया और फिर हालात बिगड़ गए. हालांकि, भारत ने एक बार फिर से दोहराया कि चीनी सैनिकों ने सुनियोजित तरीके से भारतीय सैनिकों पर हमला किया. चीनी सैनिकों ने यह सुनियोजित हमला तब किया जब एलएसी के भारतीय तरफ उनके द्वारा बनाए गए एक कैंप को भारतीय सैनिकों ने उखाड़ फेंका.