नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में तीन बच्चों की तालाब में डूबने की खबर सामने आई हैं। तीनों ही नरसिंहपुर के स्टेशगंज थाना क्षेत्र के विपतपुरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें दो बच्चों के शव मिले हैं। लेकिन, तीसरे बच्चे की तलाश अब भी जारी है। एसडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुटी है। दरअसल ये बच्चे मंगलवार शाम को सींगरी नदी स्थित डेम देखने गए थे। देर रात वापिस नहीं आने के बाद परिजन ने बच्चों को ढूंढना शुरू किया था। 

पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना में स्टेशगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि तीनों ही बच्चे मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे अपने घर से निकले थे। रात 9 बजे तक राह देखने के बाद भी जब बच्चे अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया था। 

यह भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना वायरस का कहर, 48 घंटे के भीतर 3 महिलाओं की मौत

वहीं सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस को दो बच्चों के शव मिले। जिनमें 11 साल के अक्षत मेहरा का शव सींगरी नदी के निचले भाग स्थित जलभराव वाली जगह में मिला। वहीं दूसरे बच्चे की पहचान 12 वर्षीय वासू अग्रवाल के रूप में हुई है। वासू का शव दोपहर 1:30 बजे मिला। लेकिन, तीसरे बच्चे कृष्णा प्रजापति का पता अब भी नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम बुधवार सुबह से लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।