ग्वालियर| शहर के एक आर्मी ऑफिसर को शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सागर राठौर को राज्य साइबर जोन ग्वालियर की टीम ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले पांच महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन आखिरकार पुलिस ने जोमैटो बॉय बनकर उसे पकड़ ही लिया।

मुरार कैंट क्षेत्र में रहने वाले आर्मी ऑफिसर ने शिकायत की थी कि किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को शेयर मार्केट रिसर्चर बताया और मोटे मुनाफे का लालच देकर धीरे-धीरे उनसे 31 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक करोड़ रुपए का मुनाफा दिखने के कारण आर्मी ऑफिसर उत्साहित होकर निवेश करते रहे, लेकिन जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो ठग और पैसे की मांग करने लगा। शक होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल से की।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने तय की नर्सिंग परीक्षा की तारीख, हजारों छात्रों को मिली राहत

राज्य साइबर सेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और इस रैकेट से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सरगना सागर राठौर फरार हो गया था। चार दिन पहले सूचना मिली कि आरोपी इंदौर में छिपा है, जिसके बाद साइबर टीम वहां पहुंची। सुराग नहीं मिलने पर टीम के एक निरीक्षक और आरक्षक ने जोमैटो बॉय बनकर मल्टी और आसपास के पॉश इलाकों में तीन दिन तक रैकी की। आखिरकार आरोपी पकड़ में आ गया।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि सागर राठौर यूपी और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में छिपता रहा और कुछ दिन पहले ही इंदौर लौटा था। फिलहाल आरोपी को ग्वालियर लाकर पूछताछ की जा रही है।