सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की जावर तहसील के गांव भाऊखेड़ी में सोमवार शाम एक मुंडन कार्यक्रम के दौरान खराब मटका कुल्फी खाने से लगभग 40 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। बच्चों को रात में ही जावर और आष्टा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
आष्टा के सिविल अस्पताल में 11 बच्चों को भर्ती किया गया। तीन बच्चों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है। बाकी बच्चों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना मामा के यहां मान उतारने के कार्यक्रम के दौरान हुई। कुल्फी खाने के लगभग आधे घंटे बाद बच्चों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
जावर थाना प्रभारी अनीता देयरवाल के अनुसार, सुरेंद्र निवासी भाऊखेड़ी की शिकायत पर कुल्फी विक्रेता अफजल के खिलाफ धारा 274, 275 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने वनीला पाउडर और अन्य सामग्री मिलाकर कुल्फी बनाई थी, जो अधिक तापमान के कारण खराब हो गई थी।