शाजापुर| शाजापुर जिले में गुरुवार देर रात आगरा-मुंबई हाइवे पर एक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर सुनेरा थाना इलाके में जैन ढाबे के पास हुआ, जब एक कार और पुलिस की मिनी बस आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां खाई में जा गिरीं।

इस हादसे में कार में सवार आठ लोगों और बस में सवार दस जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार के बाद सुबह करीब साढ़े तीन बजे पुलिस दल महू की ओर रवाना हुआ। 

यह भी पढे़ं:  नीमच पुलिस ने राजस्थान के ड्रग्स तस्करों को पकड़ा, बिना नंबर प्लेट लगी कार से ले जा रहे थे डोडा चूरा

पुलिसकर्मी रणवीर सिंह ने बताया कि, सभी जवान उज्जैन में तैनाती के लिए जा रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने बाइक को बचाने के प्रयास में बस से टकरा गई। दूसरी ओर, कार में मौजूद लालसिंह ने दावा किया कि वे राजगढ़ से उज्जैन की ओर बढ़ रहे थे, तब ही पीछे से तेज रफ्तार में आई बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलटती चली गई। कार में दो बच्चे सहित आठ लोग बैठे थे। लालसिंह ने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद कुछ जवानों ने उन्हें डराने की भी कोशिश की।

घटना की जानकारी मिलते ही सुनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर और दूसरे वाहन की सहायता से खाई में फंसी बस को बाहर निकाला गया। भिंड से उज्जैन जा रही पुलिस टीम को दुर्घटना के बाद मुख्यालय से महू भेजे जाने का निर्देश मिला। सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है।