दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में दो गुटों के बीच हिसंक झड़प देखने को मिली। दरअसल यहां प्रॉपर्टी ब्रोकर और सरकारी ठेकेदारों के बीच किसी बात पर कहासुनी को लेकर बात हाथापाई पर आ गई। इस घटना से राज्य की कानून व्यवस्था डगमगाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। इसका कारण सरकारी ठेकेदार और प्रॉपर्टी ब्रोकर के बीच जिले के जटाशंकर मंदिर को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की कहासुनी यहीं नहीं रुकी, गुरुवार को राकेश शर्मा नामक व्यक्ति कुछ लोगों के साथ बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय की दुकान पर खड़ा था। तभी साहिल बिरमानी नाम का शख्स आया और राकेश की बेसबॉल और डंडों से जमकर पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें: इंदौर में सब्जी बेचने वाले ने की आत्महत्या, कर्जदार लगातार परेशान कर रहे थे

घटना के कुछ घंटे बीत जाने के बाद राकेश शर्मा समूह के कुछ लड़के साहिल बिरमानी के ऑफिस पहुंचकर उत्पात मचाया। दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसके बाद मामला कोतवाली तक पहुंचा। कोतवाली टीआई मनीष कुमार के मुताबिक, दोनों पक्षों में पुराने विवाद को लेकर घटना हुई हैं। पुलिस शांति व्यवस्था बनाने के लिए सक्रिय है।