चित्रकूट। मध्य प्रदेश के चित्रकूट के गोदावरी मोड़ इलाके में रविवार को ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। पुरानी मॉडल की तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सामने से आ रही बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक पर सवार दो युवक सड़क पर ही रौंद दिए गए। टक्कर के तुरंत बाद बाइक चला रहे युवक के सिर पर कार का पहिया चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान यश मिश्रा, निवासी नरैनी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। यश चित्रकूट के आरोग्यधाम में रहकर गुरुकुल विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था।
दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठा युवक हिमांशु सेन भी बुरी तरह घायल हुआ। वह भी आरोग्यधाम का ही रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने फौरन उसे जानकीकुंड अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे बाइक पर चढ़ गई जिससे दोनों युवक सड़क पर काफी दूर तक घिसटते चले गए।
हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए कार चालक को पकड़ लिया और उसे चित्रकूट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में शामिल कार वहीं खड़ी मिली जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दोनों छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। स्थानीय लोगों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है और क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती से रोक लगाने की मांग उठने लगी है।