कटक में भारत ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में 101 रनों के बड़े अंतर से हराया

कटक में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया। हार्दिक पंड्या की फिफ्टी और घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

Updated: Dec 09, 2025, 10:29 PM IST

कटक। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया। कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 101 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह भारत की टी-20 इंटरनेशनल में नौवीं जीत थी जिसमें जीत का अंतर 100 रन या उससे ज्यादा रहा। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में खेला जाएगा।

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत भले ही संयमित रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या ने पारी को रफ्तार दी। हार्दिक ने 28 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रन का योगदान दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 3 और लुथो सिपामला ने 2 विकेट हासिल किए।

भारत के दिए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई थी। पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 22 रन बनाए लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। भारत की गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके। जबकि, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया था।

इस मुकाबले में कई व्यक्तिगत उपलब्धियां भी दर्ज हुईं। जसप्रीत बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। वहीं, हार्दिक पंड्या ने टी-20 फॉर्मेट में 100 छक्कों का आंकड़ा पार किया। साथ ही गेंदबाजी में भी उनके नाम अब 99 विकेट हो गए हैं।

यह मैच साउथ अफ्रीका के लिए ऐतिहासिक रूप से निराशाजनक रहा। 74 रन टी-20 इंटरनेशनल में उनका अब तक का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 2022 में राजकोट में भारत के खिलाफ ही टीम 87 रन पर सिमट गई थी। इसके अलावा कटक के बाराबाती स्टेडियम में भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका को टी-20 मुकाबले में हराने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।