भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यह मामला 15 अगस्त से जुड़ा है। दरअसल एक ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई कि उसे स्वतंत्रता दिवस के दिन ग्राम पंचायत भवन में, ध्वजारोहण के बाद उसे दो लड्डू नहीं दिए गए। 

यह पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले भी सीएम हेल्पलाइन में हैंडपंप की शिकायत करने पर अधिकारी ने उसके जवाब में शिकायतकर्ता का दिमाग खराब बताकर सीने में हैंडपंप गाड़ने का जवाब दे दिया था। मामला मिहोना के मछंड इलाके के नौधा गांव का है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर गांव के सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधि और सचिव समेत ग्राम पंचायत का चपरासी भी मौजूद था। 

यह भी पढ़ें: भोपाल में मछली परिवार की अवैध 3 मंजिला इमारत जमींदोज, 15 हजार स्क्वायर फीट में किया था अवैध निर्माण

साथ ही गांव के अन्य ग्रामीण भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। ध्वजारोहण किया, इसके बाद लड्डुओं का वितरण भी शुरू हो गया। जिस वक्त ग्राम पंचायत का चपरासी धर्मेंद्र लड्डू वितरण कर रहा था, उस वक्त ग्राम पंचायत भवन के बाहर सड़क पर इसी गांव का रहने वाला कमलेश कुशवाहा खड़ा हुआ था। लड्डू बांटते हुए जब धर्मेंद्र कमलेश कुशवाहा के पास पहुंचा तो धर्मेंद्र ने एक लड्डू कमलेश कुशवाहा के हाथ रख दिया, जिससे वह गुस्सा हो गया। कमलेश कुशवाहा दो लड्डू लेने की जिद पर अड़ा रहा। धर्मेंद्र चपरासी ने दो लड्डू देने से इनकार कर दिया। इसके बाद कमलेश कुशवाहा ने मौके पर से ही सीएम हेल्पलाइन में फोन कर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।