भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) के जंगल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यहां तेज हवा से आग भी तेजी से फैली और बड़े इलाके में लग गई। पिछले 4 घंटे से आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग बुझाने के लिए अब तक 30 से ज्यादा टैंकर और दमकलें मौके पर पहुंच चुकी हैं।
आगजनी की घटना सुबह 9 बजे हुई। हॉस्टल के पास झाड़ियों में आग फैल गई, जो बड़े इलाके में पहुंच गई। तुरंत पुल बोगदा एवं माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दोपहर 1 बजे तक 6 दमकलें और 25 से ज्यादा टैंकरों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा।
यह भी पढ़ें: BJP से सरपंचों का मोहभंग, पन्ना में 60 सरपंचों ने एकसाथ छोड़ी पार्टी, फंड की कमी से हुए खफा
फायरकर्मी उमेश कुमार चैतन्य ने बताया कि आग बुझाने में 25 से ज्यादा कर्मचारी लगे हैं। कुछ जगहों पर आग लगी है, जिस पर काबू पा रहे हैं। आग से सबसे ज्यादा नुकसान पेड़-पौधों को हुआ है। हजारों पौधे जल गए। वहीं, झाड़ियों में भी आग लग गई। इस वजह से आग बेकाबू होती गई। फायरकर्मी उमेश चेतन, जितेंद्र कुमार, रिजवान, सलमान, नीलेश, अमित आदि भी आग बुझाने में जुटे रहे।
मैनिट का एरिया करीब साढ़े 6 सौ एकड़ में फैला है। जिस जगह आग लगी, उससे कुछ दूर हॉस्टल भी है। धुएं की वजह से स्टूडेंट्स में दहशत फैल गई। हालांकि, आग की लपटों पर जल्दी काबू पाने से ज्यादा दिक्कत नहीं आई।