भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नए साल से पहले पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ा वार किया है। गुरुवार तड़के खजूरी थाना पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक को रोककर उसमें भरी 1200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार यह साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी शराब की जब्ती है।

जानकारी के मुताबिक, यह शराब भोपाल से इंदौर और फिर वहां से गुजरात भेजी जा रही थी। खजूरी थाना पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बड़ा ट्रक अवैध शराब लेकर इंदौर की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद थाने के सामने नाकाबंदी की गई। सुबह 3 से 4 बजे के बीच जैसे ही संदिग्ध ट्रक पहुंचा वैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने चकमा देकर भागने का प्रयास किया। मौके पर लगे स्टॉपर ने उसकी कोशिश नाकाम कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ड्राइवर पुलिस पूछताछ में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। उसने बताया कि कंटेनर में शराब को प्लास्टिक दाने के रूप में छिपाकर भेजा जा रहा था। उसने यह भी बताया कि माल भोपाल के बैरागढ़ इलाके में लोड कराया गया था और इंदौर में एक व्यक्ति उसे रिसीव करने वाला था। पुलिस ने प्राथमिक जांच में कागजात भी फर्जी पाए हैं।

कंटेनर में सिग्नेचर, ओल्ड मोंक, बैग पाइपर, रॉयल स्टेज और रॉयल चैलेंज जैसे ब्रांड की शराब मिली है। पुलिस ने पूरे माल की जब्ती कर ट्रक और ड्राइवर को थाने ले गए है और पूरी कार्रवाई की सूचना आबकारी विभाग को दे दी गई है। अब आगे की कानूनी प्रक्रिया आबकारी विभाग संभालेगा।