भोपाल। शुक्रवार सुबह भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट के रनवे पर आग लग गई। शुक्र है कि एयरपोर्ट पर आग भड़ने से पहले ही वहां मौजूद फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने वक्त पर आग को काबू में कर लिया। जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। भोपाल एयरपोर्ट के रनवे पर आज सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
रनवे पर आग लगने के कारण दिल्ली से भोपाल आई इंडिगो का विमान लैंड नहीं कर पाया। रनवे पर आग लगने की खबर के बाद तुरंत वहां पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई।
खबर है कि राजाभोज एयरपोर्ट के रनवे पर परिंदों को भगाने के लिए पटाखे चलाए गए थे। जिससे रनवे के आसपास लगा घास ने आग पकड़ ली। यह आग विकराल रूप लेती इसे पहले ही आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया। जिससे आग फैली नहीं। गौरतलब है कि रनवे के आसपास बड़ी संख्या में विमान पार्क रहते हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फ्लाइट्स का संचालन होता है।