भोपाल। सोमवार सुबह शहर के फतेहगढ़ इलाके में स्मार्ट पार्किंग के पास पुरानी बिल्डिंग की दीवार गिर गई। पार्किंग में मलबा गिरने से वहां खड़ी दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दब गईं। दरअसल पिछले दिनों हुई बारिश के कारण पुराने भवनों की दीवारों में सीपेज हुआ है। जिससे सदर मंजिल की दीवार भी कमजोर पड़ गई।

फिलहाल प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की एक टीम मौके पर मौजूद है। अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह इमारत काफी पुरानी है इलाके में दीवर ढहने से दहशत का महौल है। एहतियात के लिए पुलिसबल तैनात किया दिया है। फिलहाल, मलबा हटाया जा रहा है।

गौरतलब है कि रविवार शाम कोलार में दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी, वहीं पुराने शहर के ही इब्राहिमपुरा और दामखेड़ा में भी दीवारें गिरने की घटनाएं समाने आई थीं