मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद के बीच कई दावेदारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। विंध्य से मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के सामने चुनौती पेश कर रहे केदार शुक्ला ने  मुख्यमंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखा है। मुलाकात के बाद केदार शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल में 100% स्थान मिलेगा।

Click  विंध्य में बवाल ला सकता है कैबिनेट विस्तार

वहीं कांग्रेस से भाजपा के पाले में गए पूर्व विधायक मनोज चौधरी भी अपने पिता नारायणसिंह चौधरी के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से मिले। उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे। मनोज चौधरी के पिता ने ही बेंगलुरु एपिसोड के दौरान अपने बेटे के लापता होने की पुलिस में शिकायत की थी। इसके साथ ही सिंधिया खेमे की पूर्व विधायक इमरती देवी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है।

कुल मिलकर मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी और अलग अलग ख़बरों से विधायकों में बेचैनी है और वे किसी तरह अपना स्थान बनाने की कोशिश में हैं।