मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव के पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। शुक्रवार को धार जिले के मनावर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने बीजेपी पर 100 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया है।

स्‍थानीय मीडिया से चर्चा में कांग्रेस विधायक डॉ. अलावा ने दावा किया है कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए 100 करोड़ तक का लालच दिया था। मैं बिकने वालों में से नहीं हूं। उन्होंने कहा, 'भाजपा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या करके प्रदेश में सरकार बनाई है। मुझे भी कई नेताओं का कॉल आया था। उन्होंने मुझे 100 करोड़ रुपए के ऑफर दिए पर मैने पैसे नहीं लिए। मैं बिकने वालों में से नहीं हूं।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस विधायक ने ऐसे आरोप लगाए हैं। इसके पहले मार्च में कांग्रेस छोड़ कर गए 22 विधायकों के मामले में भी भाजपा पर ये आरोप लगे हैं। तब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को 25-35 करोड़ रुपए देकर खरीदा है।